RR Homes (राजराजेश्वरी होम्स) जे. डी. ए. अप्रूव्ड व रेरा अप्रूव्ड साफ़ सुथरी योजना है जिसमें राज्य सरकार व केंद्र सरकार से निर्देशित कार्य नियमानुसार प्रगति पर है। उक्त रिहायसी भूखंडों की योजना हाथोज से बिंदायका जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित है। जिसमें समस्त विकास कार्य यथा भूमिगत बिजली केबल, ट्रांसफार्मर्स, फीडर पिलर्स, डामर की मज़बूत सड़क, पानी की लाइन, ख़ुद की पर्याप्त पानी सहित बोरिंग, ड्रिप इरिगेशन सहित वृक्षारोपण, विकसित पार्क, पूर्ण सुरक्षा गेट, वाटर हार्वेस्टिंग का पूरा कार्य, सीवेज लाइन, बॉउंड्री वाल व मिनी मार्केट सहित समस्त कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं जो आप मौके पर देख सकते हैं। सड़क का डामरीकरण, उचित तापमान आने पर फरवरी माह में इंगिनीर्स की सलाह अनुसार किया जायेगा
क्या
जेडीए द्वारा स्वीकृत भूखंड
कहां
कब
अभी
- उक्त स्कीम हाथोज से बिंदायका मुख्या सेक्टर रोड पर है।
- योजना भूमि करीब 16 बीघा है।
- योजना जे. डी. ए. अप्रूव्ड है और तुरंत जे. डी. ए. पट्टा मिलेगा।
- योजना में अधिकतर भूखंड 100 वर्ग गज (20 x 45) का है।
- योजना में अलग से खूबसूरत पेड़ों से हरा भरा 40 फुट चौड़ा 600 फुट लम्बा रास्ता है।
- पूरी योजना में चारों तरफ सुरक्षा की दृष्टि से 7 गेट लग रहे हैं जो गार्ड के कंट्रोल में होंगे।
- योजना में डामर की मजबूत सड़क बन रही है।
- योजना में बिजली के ट्रांसफार्मर, आर. ऍम. यु. व भविष्य की ज़रूरतों को ध्यान में रख कर काम करवाए जा रहे हैं।
- योजना में स्वयं का ट्यूबवैल है व पानी की पाइप लाइनों का काम पूर्ण हो चुका। है। प्रत्येक प्लॉट के पास कनेक्शन पाइप लग रहा है।
- पूरी स्कीम में सघन व खूबसूरत वृक्षारोपण किया जा चुका है। संधारण व रखरखाव हेतु फुल टाइम बागवान नियुक्त है।
- योजना में 2 सेक्टर रोड क्रमशः 60 फुट व 80 फुट की छोड़ी हुई है जो पूर्णतः विक्सित की जा रही है।
- वैशाली नगर / झोटवाड़ा के 200 फ़ीट बइपास से मात्र 7.5 km की दूरी पर शुद्ध हवा में हरे भरे क्षेत्र के बीचों बीच पूर्ण सुरक्षित जीवन का आनंद मिलेगा।
- पूरी योजना में सीवेज लाइन, वाटर हार्वेस्टिंग तथा पूर्ण विक्सित पार्क रखा गया है। मौके पर समस्त कार्य आप आकर देख सकते हैं।
- प्रत्येक प्लॉट पर नंबर लिखे हुए हैं व 1 इंच का भी अतिक्रमण नहीं हो सकता, न डबल पट्टे का डर, न भविष्य का कोई झमेला। खरीद कर चैन की नींद सोइये।